
जन आधार कार्ड का लाभ केसे ले जानने के लिए क्लिक करे
प्यारे दोस्तों जैसा कि आप जानते हो की राजस्थान ( Rajasthan ) में 2014 से भामाशाह कार्ड योजना ( Bhamashah Card Yojana ) चल रही है |
यह योजना राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ( BJP Govt ) , वसुंधरा सरकार की ओर से शुरू की गई थी|
हाल ही में राजस्थान में कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तो गहलोत सरकार ने भामाशाह कार्ड योजना ( Bhamashah Card Yojana ) को बंद कर के 1 अप्रैल 2020 से जन आधार कार्ड योजना ( Jan Aadhar Card Yojana ) की शुरुआत करने जा रही है |
हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जन आधार कार्ड योजना राजस्थान की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है और साथ ही साथ पंजीयन रजिस्ट्रेशन की उपलब्ध जानकारी भी दी गई है |
अगर आप राजस्थान राजस्थान के रहने वाले हैं और भामाशाह कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ना चाहिए |
CLICK HERE लिंक पर क्लिक होने के बाद आपके सामने एक वैबसाइट खुलेगी जहा से आप अपने राशन कार्ड नंबर डालकर अथवा नाम से भी अपने जन आधार कार्ड के बारे में जान सकते है
राशन कार्ड नंबर है तो नंबर लगाए अथवा नाम से भी खोज सकते हो इसके बाद नीचे विवरण सर्च होकर आ जाएंगे उसमे जो नाम आपका हो उस राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करे ऊपर एक नई वैबसाइट खुलेगी उसमे आपके कि फोटो , सदस्य कि जानकारी आदि विवरण दिया होगा |
जन आधार कार्ड योजना | Jan Aadhar Card Scheme
दिनांक 11 दिसंबर 2019 को हुई कैबिनेट मीटिंग में गहलोत सरकार ने भामाशाह योजना को बंद करने का निर्णय लिया है अब इसके स्थान पर नई स्कीम जिसका नाम जन आधार कार्ड योजना ( Jan Aadhar Card Yojana )
Jan Aadhar Card Yojana Profit
इस योजना का मुख्य उद्देश्य इसकी गेट लाइन से ही समझा जा सकता है , जो है “एक नंबर , एक कार्ड , एक पहचान ”
जन आधार कार्ड योजना के माध्यम से तरह-तरह की योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिया जाएगा |
योजना राजस्थान के मुख्य बिंदु :-
- जन आधार कार्ड योजना के तहत प्रत्येक परिवार को परिवार पहचान जन आधार कार्ड दिया जाएगा |
- परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की महिला को परिवार का मुखिया माना जाएगा |
- अगर परिवार में 18 वर्षीय उससे अधिक आयु की महिला नहीं हो ऐसी स्थिति में 21 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरुष को मुखिया बनाया जाएगा | किसी अधिकतम आयु का कोई भी सदस्य परिवार का मुखिया माना जाएगा |
- जन आधार कार्ड योजना एक बहुउद्देशीय कार्ड होगा जिसे विभिन्न प्रकार के परिवार कारणों के स्थान पर इस्तेमाल किया जा सकेगा |
यदि आपको गेहू मिलते है तो आपको इस प्रकार से लिखा हुआ मिलेगा – खाद्य सुरक्षा का प्रकार :- हाँ
जन आधार कार्ड योजना राजस्थान – Jan Aadhar Card Scheme Rajasthan
यदि आपको गेहू नहीं मिलते है अथवा आपका JAN ADHAR चालू नहीं है तो इस प्रकार लिखा हुआ मिलेगा – खाद्य सुरक्षा का प्रकार:- Not Available
इस प्रकार आप अपने JAN ADHAR कार्ड तथा राशन कार्ड कि स्थिति जान सकते हो |
किसी भी प्रकार कि जानकारी के लिए आप हमे दिये गए लिंक पर क्लिक करके बता सकते हो – CLICK FOR MAIL US
जन आधार कार्ड लाभ