
संपूर्ण पोषण बनाए संतान को चैंपियन
द्वितीय संतान के समय गर्भवती और धात्री महिलाओं को ₹6000 की वित्तीय सहायता
5 किस्तों में सहायता राशि का प्रावधान
- पहली किश्त:- द्वितीय संतान के समय प्रथम गर्भावस्था जांच व पंजीकरण होने पर 120 दिवस में ₹1000
- दूसरी किस्त :-दो प्रसव पूर्व जांच पूरी होने पर गर्भावस्था के 6 माह के भीतर
- तीसरी किस्त:- बच्चे के जन्म पर संस्थागत प्रसव पर रुपए 1000
- चौथी किस्त:- 3/2 माह तक के सभी नियमित टीके लग जाने व नवजात के जन्म पंजीकरण होने पर ₹2000
- पाँचवी किस्त:- द्वितीय संतान के उपरांत स्थाई परिवार नियोजन साधन/कॉपर टी लगवाने पर ₹1000
वित्तीय सहायता दूसरी बार गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को बेहतर पोस्टिक आहार प्राप्त करने में मदद करेगी।
इन क्षेत्रो में होगा इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना का योजना:-
योजना क्षेत्र उदयपुर:- प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, व डूंगरपुर