
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हर परिवार को कैशलेस इलाज के लिए प्रति वर्ष ₹500000 तक के स्वास्थ्य बीमा का होगा लाभ
स्वास्थ्य बीमा योजना की खास बातें क्या है What are the special features of health insurance scheme
- योजना से जुड़े सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर आईपीडी कैशलेस इलाज
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एनएफएसए व सामाजिक आर्थिक जनगणना secc-2011 के पात्र परिवारों
- लघु व सीमांत कृषक पर संविदा कर्मियों का पूरा बीमा प्रीमियम राज्य सरकार देगी
- अन्य परिवार ₹850 प्रति वर्ष के मामूली प्रीमियम पर योजना से जुड़ सकते हैं।
स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं How to register in health insurance scheme
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है।
- लघु व सीमांत कृषक संविदा कर्मी अन्य लाभार्थी विभाग की वेबसाइट health.rajasthan.gov.in लिंक से खुद रजिस्ट्रेशन करें या ईमित्र पर करवाएं।
- लाभार्थी के पास जनआधार कार्ड या जन आधार नंबर या जन आधार पंजीयन रसीद नंबर होना आवश्यक है
- यदि आपके परिवार का जनाआधार नामांकन नहीं हुआ है तो सबसे पहले ईमित्र पर जाकर नामांकन करवाएं।
- 1 से 10 अप्रैल 2021 तक हर ग्राम पंचायत पर विशेष रजिस्ट्रेशन शिविर लगाए जाएंगे।
- 1 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक लाभार्थी स्वयं ऑनलाइन अथवा ईमित्र पर रजिस्ट्रेशन करवाएं।
- योजना का लाभ 1 मई 2021 से मिलेगा ।
स्वास्थ्य बीमा योजना की अधिक जानकारी कैसे जाने Know more about health insurance plan
अधिक जानकारी के लिए 1820016127 पर फोन करें या विभाग की वेबसाइट health.rajasthan.gov.in/mmcsby देखे