
राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट|जिले वार गांव की सूची|rajasthan rashan card list 2020|rajasthan rashan card form in hindi
आप सभी अपने राशन लिस्ट को देखना चाहते है क्योंकि आजकल के समय में राशन कार्ड कितना जरुरी है की बिना राशन कार्ड के बिना कोई भी काम पूरा नही हो पता है क्योंकि किसी भी राशन दुकान में जाकर हमें राशन खरीदना हो तो पहले हमें वहा जाकर राशन दिखाना पड़ता है
यदि कोई सरकारी काम करवाना हो तब भी राशन कार्ड मांगा जाता है |इस राशन कार्ड में घर के सभी सदस्यों के नाम होते हैं |और उन सदस्यों के नाम पर ही सरकार की तरफ से राशन दिया जाता है| राशन कार्ड भी कई तरह के होते हैं |
BPL अंतोदय राशन कार्ड
आदि जो लोग गरीबी रेखा से नीचे आते हैं |उनके लिए BPL और अंतोदय के राशन कार्ड बनते हैं जिस राशन कार्ड पर उनको सस्ती दरों में राशन सरकार की तरफ से दिया जाता है|हम आपको केवल राशन कार्ड सूची / राशन कार्ड की सूची ही नहीं दिखाएंगे, बल्कि हम आपको राशन कार्ड राजस्थान खोज कैसे करेंगे|
राजस्थान राशन कार्ड सूची 2020
आप सभी अपना राशन कार्ड खोज रहे हैं| परंतु आप को यह नहीं पता लग रहा होगा कि हम इस में किस प्रकार अपना नाम देखेंगे कि हमारा राशन कार्ड सूची में नाम आया है या नहीं |हमारा कौन सी कैटेगिरी में नाम आया है एपीएल , BPL|
सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि कितने प्रकार के राशन कार्ड होते हैं और किस किस का नाम राशन कार्ड में आ सकता है कृपया ध्यान से पढ़ें तभी आप राशन कार्ड की जानकारी जान सकेंगे|
राजस्थान राशन कार्ड के प्रकार
(APL) Rajasthan Ration Card/गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) राशन कार्ड
- डबल गैस सिलेंडर – नीला रंग
- सिंगल गैस सिलेंडर – ग्रीन कलर
(BPL) Rashan Card/Ration Card/गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) राशन कार्ड
डार्क ग्रीन कलर (ग्राम सभा / ग्राम पंचायत / नगरपालिका निकाय राज्य बीपीएल परिवार द्वारा सब्स्क्राइबर को प्रमाणित करने की जरूरत है)
Antyodaya Anna Yojana/ration card/अंत्योदय अन्न योजना – पीला रंग
अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत / ग्राम सभा / नगर निगम द्वारा चयनित परिवार
राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट के फायदे
- यदि आपका राशन कार्ड बन गया है तो आपको बहुत फायदा होगा आप इस पर राशन की दुकान पर जाकर सरकारी राशन ले सकते हैं|
- परंतु जब भी राशन कार्ड बनेगा उसमें घर के सदस्यों के नाम आएंगे ,एक सदस्य का नाम दो बार नहीं आ सकता है |
- सरकारी दुकान से राशन उतना ही दिया जाएगा जितने घर पर सदस्य होंगे |
- यह अन्य दुकानों से सस्ती दरों पर होगा|
- राशन कार्ड से गरीबों को बहुत ही लाभ होता है क्योंकि वह सस्ती दरों पर राशन खरीद सकते हैं|
- एपीएल BPL और अंतोदय राशन कार्ड पर गरीब लोग बहुत ही सस्ती दरों पर राशन खरीद पाते हैं |
- राशनकार्ड किसी भी सरकारी काम के लिए भी उपयोग किया जाता है |
- इसलिए राशन कार्ड का होना हर गरीब अमीर के लिए जरूरी है|
राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में ऑनलाइन नाम देखें
- इस लिंक पर जाएं, यह राजस्थान में खाद्य विभाग के लिए वेबसाइट है।
- इसके बाद अपना जिला चुने|
- राशन कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, वोटर आईडी नंबर या राशन कार्ड / राशन कार्ड की सूची के माध्यम से जाकर खोजें|
राजस्थान राशन कार्ड नाम सूची
अजमेर
पीएलसी कोडगांव का नाम-हिंदीगांव का नाम-अंग्रेज़ीतहसीलब्लॉकपंचायत0811900606091524अराईArainकिशनगढ़अराईअराई0811900606091545मुण्डोतीMoondotiकिशनगढ़अराईआकोडिया0811900606091546आकोडियाAnkauriyaकिशनगढ़अराईआकोडिया0811900606091515ढाणी पुरोहितानDhani Purohitanकिशनगढ़अराईकटसुरा0811900606091514रघुनाथपुराRaghunathpuraकिशनगढ़अराईकटसुरा0811900606091500कटसूराKatsooraकिशनगढ़अराईकटसुरा0811900606091526नोनन्दपुराNonandpuraकिशनगढ़अराईकालानाडा0811900606091527शंकरपुराSHANKARPURAकिशनगढ़अराईकालानाडा0811900606091509बिंजरवाडाBeenjarwaraकिशनगढ़अराईकालानाडा