
RTE के तहत नि:शुल्क ऐडमिशन अलर्ट:
जिनके भी बच्चे 31 मार्च 2020 को 3 वर्ष के हो रहे हैं उनके शिक्षा के अधिकार के तहत नि:शुल्क शिक्षा नर्सरी से आठवीं तक प्राइवेट स्कूल के फार्म भरे जाएंगे उनके लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट चाहिए वह निम्न प्रकार है –बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
RTE online admission
बच्चे का आधार कार्ड
बच्चे का जाति प्रमाण पत्र
बच्चे का मूल निवास प्रमाण पत्र
पिता का आय प्रमाण पत्र
बच्चे का फोटो
बच्चे का नाम राशन कार्ड में होना जरूरी है
जन आधार कार्ड
दुर्बलवर्ग” के बालकों के प्रवेश हेतु आवश्यथक दस्तावेज:-
अभिभावक की वार्षिक आय 1.00 लाख रुपये तक होने का प्रमाण-पत्र ।
बालक / अभिभावक का निवास सम्बन्धी प्रमाण-पत्र ।
बालक की आयु सम्बन्धी दस्तावेज ।
“असुविधाग्रस्त समूह” के बालकों के प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज:-
बालक/अभिभावक का अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र ।
अथवा
बालक/अभिभावक का अनुसूचित जन जाति प्रमाण-पत्र ।
अथवा
अनाथ आश्रम द्वारा बालक के अनाथ होने की घोषणा ।
अथवा
एचआईवी/केंसर से प्रभावित होने की रजिस्टर्ड डाइग्नोस्टिक केन्द्र की रिपोर्ट
अथवा
युद्ध विधवा के सम्बन्ध में जारी प्रमाण पत्र ।
अथवा
विशेष आवश्यकता वाले (नि:शक्तकजन) बालकों के लिए सक्षम स्तर से जारी प्रमाण पत्र ।
अथवा
पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग के अभिभावक की वार्षिक आय 1.00 लाख रुपये तक होने का प्रमाण-पत्र
अथवा
बी.पी.एल. कार्ड (केन्द्रीय सूची या राज्य सूची के आधार पर)
बालक/अभिभावक का निवास सम्बन्धी प्रमाण-पत्र ।
बालक का आयु सम्बान्धी दस्ताीवेज ।
उपरोक्त सभी डॉक्यूमेंट तैयार रखें ताकि बाद में जरूरत के समय परेशानी का सामना नहीं करना पड़े |
RTE online admission
नोट:- लॉक डाउन खुलते ही फोरम भरे जाएंगे
बच्चे का आधार कार्ड बच्चे का जाति प्रमाण पत्र बच्चे का मूल निवास प्रमाण पत्र पिता का आय प्रमाण पत्र बच्चे का फोटो बच्चे का नाम राशन कार्ड में होना जरूरी है जन आधार कार्ड उपरोक्त सभी डॉक्यूमेंट तैयार रखें ताकि बाद में जरूरत के समय बागडोर नहीं करना पड़े
नोट :- लॉक डाउन खुलते ही फोरम भरे जाएंगे
मूल निवास प्रमाण-पत्र केसे बनवाये जानने के लिए क्लिक करे –
