
समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना
समाज कल्याण विभाग से केसे ले Pre Metric and Post Metric छात्रवर्ती और अपनी फीस के बराबर ले छात्रवर्ती पूरी जानने के लिए आगे तक पढे |
कौन – कौन समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति का लाभ ले सकता है
⇓ फॉर्म भरने कि प्रक्रिया ⇓
www.iniasuvidha.com
सरकारी भर्तियों कि जानकारी अपने मोबाइल पर लेने के लिए व्हाट्स ऐप से इस नंबर पर अपना नाम तथा योग्यता लिखकर भेजे |
सरकारी योजना हेल्पलाइन नंबर – 8949618516 ( इस नंबर को सेव करके अपना नाम व्हाट्स ऐप पर ही लिखकर भेजे )
कॉलेज में पढ़ने वाले सभी नियमित विद्यार्थी जो निम्न केटेगरी में आते हैं
1.All S.C category students
2.All S.T Category Students
3.OBC (केवल बीपीएल और अंत्योदय अथवा जिसके पिताजी नहीं है)
4.GENERAL CATEGORY( केवल बीपीएल और अंत्योदय तथा जिसके पिताजी ना हो लेकिन शर्त यह है कि उसकी कॉलेज/स्कूल सरकारी होनी चाहिए)
नोट- वर्ष 2020 से यदि कोई OBC/GENERAL वर्ग का विधार्थी छात्रवर्ती का फॉर्म भरता है तो उसकी पिछली कक्षा में 60% अथवा इससे से अधिक अंक होना अनिवार्य है | यदि आपकी 60% से कम है तो आप इस छात्रवर्ती को नहीं ले सकते हो |
इन क्लासों के छात्र तथा छात्राएं समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्तिhttp://WWW.INDIASUVIDHA.COM का फार्म भर सकते है
1.स्नातक में सभी क्लास के छात्र तथा छात्रा
2. पोस्ट ग्रेजुएशन में सभी क्लास के छात्र तथा छात्रा
3. 11वीं तथा 12वीं छात्र-छात्राएं भी समाज कल्याण का फॉर्म भर सकेंगे (केवल सरकारी स्कूल)
कैसे भरेंगे ऑनलाइन फॉर्म
इसके लिए आपको अपनी एसएसओ आईडी बनानी होगी जो कि RAJSSO वेबसाइट से बन जाएगी इसके उपरांत स्कॉलरशिप ऑप्शन में जाकर आपको निम्न दस्तावेज अपलोड करने होंगे जिन की सूची नीचे दी गई है-
आवश्यक दस्तावेज़
1.दसवीं की मार्कशीट
2.जाति प्रमाण पत्र
3.मूल निवास प्रमाण पत्र
4.आय प्रमाण पत्र (यदि बीपीएल में है तो नहीं बनवाना है)
5.फीस की रसीद(ओरिजिनल)
6.आधार कार्ड तथा जन आधार कार्ड
7.बैंक की डायरी स्वयं की अथवा भामाशाह मुख्या की
8. अंतिम कक्षा पास की है उसकी मार्कशीट
9. गैप सर्टिफिकेट यदि लागू हो अर्थात आपने पिछले साल कोई पढ़ाई नहीं की तो आपको गेप सर्टिफिकेट लगाना होगा 10.समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना
ALL SARKARI YOJANA देखने के लिए क्लिक करे :- Click Here
ALL STATE WISE YOJANA देखने के लिए क्लिक करे :– Click Here